Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन साउथ साउथसुपरस्टार की मूवी Pushpa 2 को पहले इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन खबर थी की अभी तक पुष्पा 2 द रूल की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है जिसके चलते इसकी रिलीज़ तारीक में बदलाव किया गया और बताया जा रहा है की यह अब अल्लू अर्जुन मूवी पुष्पा 2 को साल के अंतिम माह दिसम्बर में रिलीज़ किया जायेगा जो की सच साबित हुआ है
बता दे की साल का अंतिम माह बॉलीवुड के Mr पेरफ़ेक्ट के नाम से जाने जाने वाले अमीर खान के लिए बुक होता है इनकी अधिकतर फिल्मे इसी महीने में रिलीज़ होती है जैसे धूम 3, पीके, दंगल, 3 इडियटस जैसी फिल्मे दिसम्बर में ही रिलीज़ हुई है, साथ ही अमीर खान की फिल्म तारे जमीन पर भी दिसम्बर में रिलीज़ की की जाएगी जिससे दोनों फिल्मे के बीच टकराव हो होने की सम्भावना थी, लेकिन अमीर खान की अपनी फिल्म तारे जमीन पर की रिलीज़ तारीक को आगे बढ़ा दिया है
रुमेर्स के अनुसार पुष्पा 2 की रिलीज़ तारीक पहले अगस्त रखी गई थी जिसको टालकर अब 5 दिसम्बर कर दिया है क्योकि पुष्पा 2 की शूटिंग को ख़तम होने में 2 माह बाकि थे, इसकी देरी का कारण अल्लू अर्जुन की ख़राब तबियत को बताया गया था, और इसमे भी कोई संदेह नहीं है की पुष्पा: द राईस की सफलता के बाद, इसका सिक्विल पुष्पा द रूल इस साल की सबसे ज्यादा लोगो द्वारा इंतजार करने वाली फिल्म में से एक है जिसका भारत ही नहीं दुनिया भर के लोगो को काफी बेसब्री से इंतजार है, अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए पुरुष्कार भी जीता था
जैसे ही खबर मिली की पुष्पा 2 की रिलीज़ तारीक में फेर बदल हुआ है वैसे ही जोंन अब्राहिम, की वेदा से लेकर अक्षय कुमार की खेला खेला में श्रद्धा की स्त्री 2 जैसे फिल्मो के लिए दरवाजे खुल गए है, जबकि श्रद्धा और राजकुमार राव की मूवी स्त्री 2 को 4 महीने पहले 15 अगस्त 2024 में ही रिलीज़ कर दिया गया था और ये देखना काफी दिल्चप्स है की पुष्पा 2 रिलीज़ तारीख 5 दिसम्बर निर्धारित होते ही वाकई अमीर खान की फिल्म तारे जमीन की रिलीज़ तारीख को आगे बढ़ाकर 25 दिसम्बर 2024 कर दिया गया है
PUSHPA 2 THE RULE Teaser: पुष्पा मूवी का पहला पार्ट साल 2021 में आया था जिसने साउथ ही नहीं बॉलीवुड , हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाई और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई इसमे अल्लू अर्जुन के किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया था जिसके बाद से इसके पार्ट 2 को लेकर लोगो में काफी रोमांच भरा हुआ था, फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर लोगो को जानकारी दी गई थी की अब जल्दी की पार्ट 2 देखने को मिलेगा जिसके बाद मानो लोगो के दिन कट ही नहीं रहे है लेकिन अब लोगो का इंतजार ख़तम हो गया हुई क्योकि इस साल के अंतिम महीने यानी की 5 दिसम्बर को PUSHPA 2 सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी
Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 मूवी के रिलीज़ होने में लगभग-लगभग 6 दिन बाकी है, लेकिन लोगो को इसके टिकट मिल ही नहीं रही है जैसे ही आज दोपहर 12 बजे तेलंगान में इसकी ऑनलाइन एडवांस बुकिंग खोली गई है इसके क्रैज़ की देखते हुए लगता है की लोगो की शायद इसकी टिकट आसानी से ना मिले, bookmyshow पर इसके इंटरेस्ट 1.5 मिलियन से जायदा को हो गया है और paytm पर 2 मिलियन इंटरेस्ट हो चुके है, लगता है इसके टिकट मिलना 2 हजार के नोट मिलने से भी मुश्किल होगा लेकिन आपको मिला या नहीं मिला हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
Sign in to your account