मीडिया क्यों कवर कर रहा है छोटे से

गाव की रहने वाली 23 वर्षीय

नैंसी त्यागी को ?

वो फिल्म फेस्टिवल जिसके रेड

कारपेट पर दुनिया के फेमस सितारे

कारपेट पर दुनिया के फेमस सितारे

चमकते है

आज वहा उत्तर प्रदेश के एक छोटे से  गाव की लड़की चमक रही है, अपने गाव और देश का नाम रोशन कर रही है

इस लड़की का नाम नैंसी त्यागी है जिसने हाल ही में कान्स में जलवा बिखेरा है आइये जानते है की नैंसी त्यागी कौन है 

युपी के जिले बागपत के गाव बरनावा की रहने वाली नैंसी एक सेल्फ मेड फैशन डिजाइनर है और फैशन इन्फुलान्सर भी है जो की अपने 

फैशन डिजाइनर कपडे बनाने के लिए जानी जाती है लेकिन इन्होने कोई फैशन डिजाइनर का कोर्स नहीं किया है लेकिन इनके हुनर ने इन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल तक पंहुचा दिया है

23 साल की नैंसी ने गुलाबी रंग का बेहद खुबसूरत ग्राउं पहनकर डे बयोउ किया नैंसी का ये ग्राउं लगभग 20 किलो का था जिससे उन्होंने 

1000 मीटर कपड़ो से खुद से ही सिलकर केवल एक महीने में तेयार  किया था

नैंसी अपने एक इंटरव्यू मव बताती है की वो केवल यूपीएसी की तेयारी के लिए दिल्ली आई लेकिन उस लॉक डाउन की वजह से उनका ये सपना सपना बनकर ही रह गया  

इसके बाद नैंसी ने अपने फैशन के पैशन को फॉलो किया नैंसी आलिया और दीपिका जैसे एक्ट्रेस के इंस्पायर आउट फिट बना चुकी है 

story पढने के लिए धन्यवाद्