कॉमेडी के नाम पर पारिवारिक मूल्यों का मजाक? जानिए क्यों मचा बवाल!

विवाद की शुरुआत

हाल ही में Ranveer Allahbadia Samay Raina के शो india Got Talent में बतोर जज गए थे जहा उन्होंने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर किया मजाक

हाल ही में Ranveer Allahbadia Samay Raina के शो india Got Talent में बतोर जज गए थे जहा उन्होंने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर किया मजाक जिसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान टूट पड़ा!

इस क्लिप को देखकर यूजर्स ने कहा 'ये कॉमेडी नहीं, बेहूदगी है फैंस ने किया बॉयकॉट, फिर सभी जज के खिलाफ पुलिस शिकायत और FIR दर्ज करा दी!

पब्लिक का गुस्सा

बात इतनी बढ़ गई की महाराष्ट्र के CM तक भी बात जा पहुची जिसके बाद उन्होंने ऐसे शो जहा पर कॉमेडी के नाम पर गंदगी हो ऐसे शो को बंद करने की बात कही और इसके बाद कई सिंगर, इन्फुलंसर ने रणवीर को फटकार भी लगाई

यहाँ  तक की सिंगर B Praak ने instagram पर विडियो शेयर करते हुए बताया की मैं ranveer के शो पर नहीं जाऊंगा और साथ ही इस शो की निंदा भी की

इस India Got Talent Show में Ranveer Allahabadia, Samay Raina, Aasish Chanchalani, Apoorva Makhija आदि मोजूद थे जिनपर अश्लील बात करने पर  FIR दर्ज की गई है

बता दे की इसके बाद शो मेकर्स ने कंट्रोवर्शियल हिस्सा हटाने की घोषणा जिसके लिए रणवीर की रिक्वेस्ट पर मेकर्स ने वीडियो एडिट करने का दिया बयान।"

 Ranveer Allahbadia ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट विडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने ये माना की मुझसे गलती हुई है और आप लोग मुझे इंसान के नाते माफ़ कर दोगे 

क्या आपको लगता है रणवीर की माफी पर्याप्त है? कमेंट में बताएं!