चाणक्य नीति -7 तरह के लोगो से हमेशा

 सावधान रहे नहीं तो बर्बाद....

1. सुवार्थी लोग- हमेशा एक मनुष्य

से आपको सावधान रहना चाहिये

2. क्रोधी व्यक्ति- गुस्सा करने वाले

लोगो से हमेशा दूर रहे क्योकि ऐसे 

गुस्सा आने पर अपमान करना नहीं 

भूलते फिर आप कही भी हो 

3. अधिक प्रंशसा वाले लोग- अगर आपके आस पास ऐसे लोग है जो बिना वजह ही आपकी तारीफ करते है तो उनसे सावधान हो जाइये, क्योकि ऐसे लोग अपना काम निकलने के बाद कोसो दूर भी दिखाई नहीं देते 

4. नशा करने वाले लोग- चाणक्य कहते है नशा चाहे किसी भी चीज का हो वह हमारे शरीर और दिमागी सुवास्थ को बर्बाद कर देता है ऐसे लोगो के साथ रहकर आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते है जिससे निकलना ना मुमकिन हो 

5. झूट बोलने वाले लोग - जो लोग बात बात पर झूट बोलते है ऐसे लोगो से दूर ही रहना चाहिये ये लोग किसी के भी खिलाफ झूट बोलकर आपको भड़का सकते है या आपके खिलाफ किसी और को भड़का सकते है ऐसे लोगो के साथ दोस्ती करना आपको बहुत महगा पड़ सकता है 

6.राज ना छिपने वाले लोग - चाणक्य कहते है अगर कोई व्यक्ति दुसरे का राज आपको बता रहा है तो निश्चित है की वो आपका राज भी नहीं छुपा पायेगा ऐसे लोग आपको भविष्य में ब्लैक मेल भी कर सकते है या समाज में आपके राज बता कर आपका नाम ख़राब कर सकते है, तो ऐसे लोगो से दूर रहे 

7. मुर्ख लोग- चाणक्य बताते है मनुष्य को मुर्ख व्यक्ति से सदेव दूर रहना चाहिये  क्योकि मुर्ख व्यक्ति हमेशा ज्ञानी का अपमान करता है जिससे ज्ञानी व्यक्ति का समय और उर्जा दोनों ही नस्टहो जाते है इसीलिए मूर्खो के कभी मुह नहीं लग्न चाहिये

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद् 

चाणक्य नीति से जुडी और भी पोस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे