मनोरंजन
By Vikramadity Kumar
December 25, 2020
वरुण धवन की बेबीजॉन फिल्म को साउथ के डायरेक्टर ATLEE KUMAR के दुवारा डायरेक्ट किया गया है इन्होने शारुख खान की जवान को भी डायरेक्टर किया था
Baby John फिल्म काफी शानदार बताई जा रही है साथ ही ये अफवाहभी है की इसमे बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान भी नजर आयेगे अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पायेगा
वरुण धवन इस फिल्म में बिलकुल ही अलग रोल में देखने को मिलेगे वरुण के फैन को काफी इंतजार है इनकी एक्शन फिल्मो को लेकर वरुण ने अपनी सुरुवात Mein Tera Hero फिल्म से एक लव बॉय के रूप में की थी
Baby John Movie का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है अब देखना ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई करती है ये अपने बजट को रिकवर कर पायेगी या पुष्पा 2, स्त्री 2 जैसी फिल्मो को पीछे छोड़ पायेगी या नहीं
Baby John की कास्टिंग की बात करे तो इसमे लीड रोल में वरुण धवन साउथ की सुपर स्टार Keerthy Suresh, सलमान खान, जेकी दादा, राजपाल यादव आदि नजर आयेगे
Baby John - Sacnilk रिपोर्ट के अनुसार मात्र 2 करोड़ ही कमा पाई है रिलीज़ होने के बाद अंदाज़ा है की शाम तक 15 करोड़ के आकडे को छु लेगी
यहाँ तक देखने के लिए धन्यवाद्