9 तरीको से किसी को मैनिप्लेट

किया जा सकता है?

1. Silence Treatment-

ये टेक्निक आज के समय में रिलेशनशिप में देखने को मिलती है आपने अक्सर देखा होगा ग्रुप में जब अचानक सब साइलेंस हो जाते है तो कोई ना ना बात सुरु करने की कोशिस करता है और सामने वाले की गलती हो या नहीं हो वो आपसे माफ़ी मांग लेता है 

2. Trauma Bonding-

ट्रामा बोन्डिंग में सामने वाला आपको बहुत प्यार दिखता है आपको लगेगा की इसके जैसा इंसान तो दुनिया में कोई और है ही नहीं फिर धीरे धीरे वो आपके डिसिशन को मैनुप्टलेट करना सुरु कर देता है जिससे आप इमोशनली काफी जुड़ जाते हो और आपके सभी डिसिशन उनके हाथो में चले जाते है  

3. Intermittent Reinfo-

इस टेक्निक को लीडर्स काफी अच्छे से इस्तेमाल करते है इसमे सामने वाले व्यक्ति को समय समय पर रिवॉर्ड करते है लेकिन बीच बीच में इग्नोर कर देते है जिससे सामने वाला व्यक्ति काफी hard work करता है आपका अटेंशन पाने के लिए

4. Scapegoating-

इसमे सामने वाला अपनी गलतियों को छुपता है और आपका ध्यान भटकाने की कोशिस करता है ताकि आप उसकी गलतियों को भूल जाओ इसका इस्तेमाल आपके ऑफिस के लोग, दोस्त, बल्कि आपके अपने भी करते है इसलिए जब किसी की गलती आपको मिले तो उसे आसानी से मत भूलो 

5. Love Bombing Proxy-

रिलेशनशिप में अधिक देखने को मिलती है, मैनुप्लेटर इसमे आपकी खूब जमकर तारीक करता है और लोगो से करवाता भी अपना काम निकलवाने के लिए जैसे आप काफी इंटेलीजेंट है आप जैसा कोई और है ही नहीं या रिलेशन शिप  में दोनों की जोड़ी काफी कमाल की है भगवान ने उपर से ही बनकर भेजी है, लेकिन यहाँ आपको खुद के थॉट देखने है की आप क्या सोचते हो आपको कहा  इम्प्रूव करने की जरुरत है 

6. Small Work First-

अगर आप किसी से बिना जोर जबरदस्ती के कोई भी काम करवाना चाहते है तो सबसे पहले उससे छोटे छोटे काम करने के लिए बोलो जब वो उनको कर देता है तब कोई बड़ा काम करने के लिए बोलो इससे सामने वाला उसको आसानी के साथ पूरा कर देता है 

7. Feeling Special-

आपको स्पेशल फील कराया जाता है अधिकतर ये टेक्निक नई रिलेशनशिप, नए दोस्त, नई कंपनी को जॉइन करने पर आपके उपर इस्तेमाल की जाती है जहा पर आपको स्पेशल फील कराया जाता है ताकि आपसे काम निकाला जा सकते 

8. Insecure-

आज के समय में लोगो का इन सिक्योर होना सामने वाले का ध्यान अपनी तरफ खीचता है ऐसा प्यार में अधिकतर होता है जहा जान पुचकार सामने वाला आपको इनसिक्योर फील करता है 

9. ignore-

इंसानों को सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई उसको ध्यान से सुनता है लेकिन मेनूप्लेसन करने वाला व्यक्ति जानता है और वो आपको इग्नोर करने लगता है जिससे आप हर समय उसके बारे में ही सोचने लगते हो, और कभी जब वो आपको अटेंशन देता है तो आप आपको स्पेशल फील होता है आप उसे पाना चाहते हो

इन टेक्नीक का इस्तेमाल केवल आपको जीवन में सफलता दिलाना है और आपका कोई इस्तेमाल ना कर सके इससे बचना सिखाना है इनका इस्तेमाल केवल अपने और दुसरे की भलाई के लिए करे 

पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद्