पुलवामा हमला: 40 शहीदों की अमर गाथा: 14 फरवरी 2019, वो दिन जब पुलवामा की धरती ने 40 वीरों को खोया। देश आज भी सलाम करता है उनकी बहादुरी को।
14 फरवरी: देश का काला दिन - दोपहर 3 बजे, पुलवामा के अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले ने छीन लीं थी 40 जिंदगियां
बालाकोट एयरस्ट्राइक: 12 दिन बाद बदला - 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों को किया ध्वस्त। 300 आतंकी ढेर।
हमलावरों का सफाया - हमले के मास्टरमाइंड आदिल डार और उसके साथियों को सेना ने किया ढेर। NIA ने 13,500 पेज की चार्जशीट पेश की
दुनिया ने भारत का साथ दिया - अमेरिका, फ्रांस समेत 15 देशों ने आतंकवाद की निंदा की और भारत को दिया समर्थन।
6 साल बाद भी जिंदा है दर्द - आज ही के दिन 14 फ़रवरी 2019 को 40 परिवारों की आंखों में हैं आंसू, लेकिन देश ने संभाला उनका साथ।
हर साल 14 फरवरी को याद करता है भारत - हर साल इस दिन देशभर में शहीदों को याद किया जाता है। #PulwamaAttack ट्रेंड करता है सोशल मीडिया पर
संकल्प: शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे -पुलवामा हमला हमें याद दिलाता है । हमारे फोजी भाइयो ने कैसे इस देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण भारत माता पर न्योछावर कर दिए
शहीदों को सलाम करें, इस स्टोरी को शेयर करें।