UPSC EXAM RESULT 2023: जारी हुआ फ़ाइनल रिज़ल्ट! तुरंत देखें

UPSC EXAM RESULT 2023

vidhatrukumaroffical
UPSC-EXAM-RESULT-2023
Highlights
  • UPSC EXAM RESULT 2023
  • Who is Aadity Srivastav

UPSC Exam Result 2023: UPSC द्वारा जारी किए गए परिणाम अब उम्मीदवार (Candidates) की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. 2023 में किसी भी उम्मीदवार ने इंटरव्यू दिया था। UPSC ने 16 अप्रैल 2024 को 2023 का रिज़ल्ट जारी किया। UPSC 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को होगी. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं, उन्हें पर्याप्त प्रैक्टिस और प्रयास करना चाहिए।

UPSC-EXAM-RESULT-2023-ADITYA SRIVASTAM-ANIMESH-PRADHAN-DANUN-ANANYA-REDDY
UPSC-EXAM-RESULT-2023
UPSC Civil Services Exam Results 2023 के तीन टॉपर AIR-1 आदित्य श्रीवास्तव, AIR-2 अनिमेष प्रधान और AIR-3 दोनुरु अनन्य रेड्डी है, बाकी 537 लोगो का नाम भी शामिल है, जिन्हें भारत के सबसे अच्छे सरकारी पदों पर काम करने का अवसर मिला है, और देश को विकसित करने का अवसर मिला है। Civil Services Exam पास करना हर उम्मीदवार का सपना है, लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत और प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है. मैं कई कोचिंग संस्थाओं में बच्चों को ट्रेनिंग देकर इस परीक्षा की तैयारी करता हूँ। ग्रेजुएशन पास करने के बाद यह परीक्षा दी जा सकती है।
 

How to Check UPSC Exam Results 2023

HOW-TO-CHECK-UPSC-RESULT-2023

Civil Services Exam Results 2023 को देखने के लिए UPSC की OFFICAL वेबसाइट पर जाए और दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे। आप Direct Upsc exam result की आधिकारक वेबसाइट पर पहुच जायेगे.

CLICK HERE :- upsconline.nic.in

 

Who is Aaditya Srivastava - आदित्य श्रीवास्तव कौन है ?

UPSC-Topper-Aditya-Srivastava

Aaditya Srivastava UPSC: आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ के रहने वाले है, और अभी वो पश्चिम बंगाल में IPS की ट्रेनिंग ले रहे है उनके पिताजी अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्य करते हैं। साथ ही उनकी एक छोटी बहन है जो की अभी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a Comment