The Best Film Released The Year You Were Born: हमारे जीवन में हमारा जन्म वर्ष काफी महत्वपूर्ण होता है। उसके साथ ही हमारे बचपन से लेकर जवानी तक की यादे हमे कही ना कही हमारे पुराने दिनों को याद दिला देती है, जैसे की हम क्या खाते थे कैसे कपडे पहनते थे और कैसी मूवीज, कार्टून आदि देखना पसंद करते थे जब कभी हमारी आखो के सामने हमारे पूरी फिल्मे, कार्टून आते है। तो हम अचानक से अपनी यादो में खो जाते है तो आज हम कुछ ऐसे ही The Best Film Released The Year You Were Born मूवीज लेकर आये है, जो आपकी यादो को ताज़ा कर देगी तो चलिए आज की पोस्ट में 1980 से लेकर 2024 तक की बॉलीवुड सुपर हिट मूवीज के बारे में जानते है।
The Best Film Released The Year You Were Born
The Best Film Released The Year You Were Born: अब सबसे पहले बात करते है 1980 की इस साल काफी सारी मूवीज रिलीज़ हुई थी जिसमे की क़ुरबानी सुपर हिट साबित हुई थी इसके लीड रोल में विनोद खन्ना, फ़िरोज़ खान,a अमज़द खान, अमरीश पूरी, अरुणा इएरानी, और कदर खान जैसे दिगज कलाकार शामिल थे विक्की पीडिया के अनुसार ये 1980 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी जो थी कुर्बानी का box office collection 12 करोड़ था जो बॉक्स ऑफिस पर सबसे जादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गया था
2. क्रांति (Kranti, 1981)
Kranti: ये बॉलीवुड की वाक्य में क्रांति मूवी थे जिसने इसके पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और बॉलीवुड में एक अलग नाम बना लिया था हालाकि इस साल काफी सारी मूवी रिलीज़ हुई थी जैसे अमिताभ बच्चन की नसीब, कालिया, और लावारिश, एक दूजे के लिए, लेकिन कुर्बानी ही बॉक्सस ऑफिसर पर हिट रही और इसमे लीड रोल में दिलीप कुमार , मनोज कुमार , शशि कपूर , शत्रुघ्न सिन्हा , हेमा मालिनी , परवीन बाबी , निरूपा रॉय , सारिका , प्रेम चोपड़ा , टॉम ऑल्टर जैसे अभिनेता शामिल थे क्रांति मूवी ने box office पर 1981 में भारतीय रूपये में 200 मिलियन की कमाई का आकड़ा पा किया था
3.मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर (Disko Dancer 1982)
डिस्को डांसर: इस मूवी के लोग आज भी दीवाने है इसका गाना आई ऍम अ डिस्को डांसर लोगो के दिल में बसा है जो लोग 1982 में जन्मे है ये फिल्म उसी साल रिलीज़ हुई थी जिसके लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती थे इनकी लडकिया दीवानी थी “डिस्को डांसर” के निर्देशक बाबर शाह थे, और इसकी कहानी माही मासूम राजा ने लिखी थी
Hindi Film 1980–1990
Hindi Film 1980–1990: दशक 80s से लेकर 90s तक बहुत से सुपर हिट मूवीज आई जिन्होंने बॉलीवुड को एक अलग ही मुकाम पर खड़ा कर दिया और रातो रातो लोगो को स्टार बना दिया इसमे अमिताभ, सलमान खान, शारुख खान, अनील कपूर, माधुरी दिक्सित, अमीर खान जैसे सुपर स्टार के नाम शामिल है
Top Bollywood Hindi Movies 1990–2000
Top Bollywood Hindi Movies 1990–2000: इस 90s और 20s के दशक में बहुत से सितारे उभर का आ गए थे जिनको हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बना ली थी और लगातार The Best Film Released The Year You Were Born एक के बाद एक सुपर हिट मूवीज से लोगो की मनोरंजन कर रहे थे जिसमे शारुख खान की मूवी दिलवाले धुल्हानिया ले जायेगे, कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, मोह्बाते, सलमान खान की 90s से 20s के बीच की सुपर हिट मूवीज साजन, हम साथ साथ है, हम आपके है कौन, अमीर खान की मूवी राजा हिन्दुस्तानी, गोविंदा संजय दत, काजोल, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी जैसे और भी कई कलाकार जिन्होंने 90s से 20s के बीच में Bollywood Top Hindi Movies के जगत में तहलका मचा दिया और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
Top Bollywood Hindi movies 2000 to 2010
Top Bollywood Hindi movies 2000 to 2010: बॉलीवुड ने एक के बाद एक रिकॉर्ड को तोडना सुरु किया और ये सिलसिला चलता रहा Bollywood Hindi movies 2000 to 2010 में शारुख खान की देवदास, कल हो ना हो, ओम शांति ओम, माय नेम इज खान, वीर जरा, जैसे मूवीज ने बॉक्सऑफिस पर खूब कमाल किया, फिर अमीर खान भी कहा पीछे रहने वाले थे वो भी ग़जनी, 3 idiots जैसे कमाल की एक्शन और कॉमेडी से भरपुर मूवीज अपने फैनस के लिए लेकर आये और लोगो ने भी अपने चाहते सुपर स्टार्स को खूब पसंद किया आपको कुछ वाक्य याद है अगर इन फिल्मो के दोरान तो कमेंट में बताना मत भूलियेगा
List of bollywood movies from 2010 to 2020
List of bollywood movies from 2010 to 2020: साल 2010 से लेकर के 2020 तक अमीर खान, सलमान खान, रणवीर कपूर, टाइगर श्रूफ़, ऋतिक रोशन, जैसे सुपर स्टार का साल रहा जिसमे अमीर खान की दंगल,धूम 3, पीके, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, बॉडी गार्ड, और टाइगर श्रूफ़ ऋतिक रोशन की वॉर, रणवीर कपूर की संजू जो की संजय दत की बायोपिक है, जैसी शानदार मूवीज ने बॉलीवुड के 10 साल में फिर से लोगो की जिन्दगी में रंग बहार दिया जिसमे कॉमेडी, एक्शन, रोमांस, सब लोगो को खूब पसंद आया
Top Bollywood Movie 2021 to 2024
Top Bollywood Movies 2021–2024: आप सभी जानते है की 2020 के बाद से बॉलीवुड फिल्मो पर अचानक से रोक सी लग गई थे लेकिन फिर से बॉलीवुड के सुपर स्टार्स ने दुनिया को बताया की बॉलीवुड जैसा कोई नहीं जिसमे अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाने वाले शारुख खान जैसे सुपर स्टार्स ने लोगो को फिर से एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का दिया और शारुखन की मूवी जवान, पठान और ब्रह्मास्त्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया
शारुखन की मूवी जवान का बॉक्वस ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भारतीय रुपयों में 1148.32 करोड़ का आकड़ा छु गया है और पठान ने 1000 का आकड़ा पार कर लिए है साल 2024 में श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने भी 875 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है जिसके साथ ये top 10 Highest Grossing Indian Films की list में Imbd पर सबसे जादा कमाई करने वाली मूवी की list में शामिल हो गई है बता दे की अभी तक अमीर खान की मूवी दंगल सबसे टॉप पर है जिसका कलेक्शन 1,927.48 करोड़ है
तो ये थी 1980 से लेकर 2024 तक की मूवीज लिस्ट जो आपकी यादो को ताज़ा कर देगी अगर आप भी सिनेमा जगत के दीवाने है और अगर आपका जन्म 80s से लेकर 20s के बीच हुआ है तो आप ने ये मूवीज जरुर देखी होगी और अगर इनमे से एक भी मूवी The Best Film Released The Year You Were Born आपके जन्म साल में रिलीज़ हुई है, तो हमे कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूले पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद!