India’s Got Latent Samay Raina Net Worth: आज इंडिया गॉट लेटेंट शो और उस शो के मालिक Samay Raina के बारे में सभी जानते है samay raina एक कॉमेडियन है पिछले कुछ दिनों में Ranveer Allahabadia ने इनके शो में जाकर एक कन्टेस्टन्ट से माता पिता को लेकर अश्लील सवाल पूछे थे तब से सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल सभी जगह Samay Raina, Ranveer Allahabadia और इनका ये शो ट्रेंड पर चल रहा है
रणवीर अल्लाह्बदिया के इस कमेंट से लोगो में बहुत गुस्सा है एक तरफ रणवीर अपने प्रोडकास्ट में धार्मिक बाते करते है भगवान, धर्म के प्रति आस्था रखते है वही वो युवा लोगो से ऐसे अश्लील सवाल जवाब करते है अब लोग उनके बारे बहुत कुछ जानना चाहते है तो आज के आर्टिकल में आप जानेगे की samay raina net worth कितनी है साथ ही और भी बहुत कुछ
समय रैना एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है, साथ ही युट्यूब पर उनका उनका शो India’s Got Latent हैं. जिसपर 7 मिलियन सब्सक्राइबर है साल 2019 में, समय ने अमेजन प्राइम वीडियो के स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘कॉमिकस्तान‘ के सीजन 2 में विजेता बने जिसके बाद उन्होंने काफी पीछे मुड़कर नहीं देखा
इसके अलावा उनकी कॉमेडी का जादू भारत ही नहीं बल्कि भारत के बहार भी फेला जिसके चलते समय रैना जल्दी ही फेमस हो गए लेकिन इनके इंडिया गॉट लेटेंट शो में डार्क कॉमेडी के नाम पर अश्लील बाते होती थी जिसके चलते ये अकसर विवादों से घिरे रहते थे क्योकि समाज के बच्चो पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता था
जिसके चलते Ranveer Allahabadia, Ashish Chanchlani, और Aproova Makhija तीनो इनके इस शो में पहुचे वाह शो के बीच में एक कन्टेस्टन्ट से उनके माता पिता को लेकर अश्लील सवाल पूछे गए जैसे ही ये शो पब्लिश हुआ लोगो ने तीनो को खरी खोटी सुनानी सुरु कर दी यहाँ तक की इनपर FIR भी की गई
जिसके बाद रणवीर अल्लाहबदिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X, Instagram, Youtube, Linkedin पर माफ़ी भी मांगी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर फ़ोन नहीं उठा रहे है और उनके घर पर भी ताला लगा है जिसपर पुलिस की तरफ से उन्हें 10 मार्च तक हाजिर होने के लिए बोला गया है लेकिन रणवीर ने फिर X पर पोस्ट की जिसमे Ranveer ने बताया की में कही नहीं गया हु मुझे सभी पर भरोशा है
Samay Raina Net worth: समय रैना की नेट वर्थ की बात करे तो ये अलग अलग तरीको से पैसे कमाते है जैसे युट्यूब, पार्टनरशिप, ऐड, रियलिटी शो आदि इनकी कुल सम्पति लगभग 140 करोड़ रूपये बताई जाती है india got latent के अलावा ये सबसे जायदा कमाई अपने यूट्यूब चैनल से करते है
जिससे इन्हें कई लाख की कमाई होती है इनके युट्यूब पर 7 मिलियन सब्सक्राइब है जिसपर मिलियन में व्यूज आते है यही कारण है की इनकी युट्यूब से लाखो में कमाई होती है
Ranveer Allahbadia Comment: Badshah जो की एक सिंगर है उन्होंने परुँल यूनिवर्सिटी में अपने गाने के अंत में कहा की मैं पारुल यूनिवर्सिटी से प्यार करता हु और फ्री समय रैना कहकर अंत किया जिसके बाद लोगो ने तालिया भी बजाई
Here's the video guyssss!@ReheSamay @Its_Badshah https://t.co/5dL2FXxkBC pic.twitter.com/UuNJ023mzj
— Saleh (@salehdotdev) February 16, 2025
लेकिन अभी कुछ समय पहले ही सिंगर B Praak ने रणवीर के शो में जाने से इंकार किया था और बयान दिया था की समय रैना, और रणवीर अल्लाहबदिया से कहा की आप एक कॉमेडियन है ऐसे अश्लील चीजे ना करे आप एक भारतीय है अपने कल्चर की इज्ज़त करे ये कहते हुए उन्होंने रणवीर के प्रोड कास्ट में जाना कैंसिल कर दिए
Ranveer Allahbadia News: पिछले कुछ दिनों से समय रैना के शो India’s Got Latent Controversy को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है जिसके कारण समय रैना ने केवल अपने यूट्यूब चैनल इस शो की सभी विडियो को डिलीट किया है , इस शो में हिस्सा लेने वाले लोगो का मूल्यांकन न केवल उनकी प्रतिभा के आधार पर किया जाता हैं बल्कि उनकी आत्म जागरूकता के आधार पर भी किया जाता हैं, इंडियाज गॉट लैटेंट में हाल ही में आए रणवीर अल्लाहबादीया के अश्लील टिप्पणी के कारण ये शो और भी हाइलाइट हो गया और गूगल पर ट्रेंड कर रहा हैं।
रणवीर इलाहबादिया, जिन्हें ‘बीयर बाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल हैं। हालांकि, समय रैना की तेजी से बढ़ती नेट वर्थ ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। जहां रणवीर की अनुमानित नेट वर्थ ₹70-₹90 करोड़ के बीच है, वहीं समय रैना ₹140 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं।
समय रैना 6 – 7 तरीको से पैसा कमाते है जिसे यूट्यूब, ऐड, स्पोन्सरशिप, रियलिटी शो आदि जिसको मिलकर इनकी महीने की आमदनी 1 करोड़ से 1.5 करोड़ के बीच हो जाती है
वायरल रील के अनुसार रणवीर अल्लाहबदिया ने समय रैना के शो में एक कन्टेस्टन्ट से माता पिता को लेकर अश्लील सवाल पूछे थे
Badshah रेपर सिंगर ने अपने पारुल यूनिवर्सिटी के इवेंट के अंत में पब्लिक से कहा में आपको प्यार करता हु फ्री समय रैना
Sign in to your account