Panchayat 3 के सीन जो आपको LOL कर देगे

vidhatrukumaroffical
panchayat-3-web-series-2024

Panchayat 3: साल 2024 में जिन शोज का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था वो है मिर्ज़ापुर 3 और पंचायत 3 लेकिन लोग यहाँ कन्फ्यूज्ड थे की कौन सा शो पहले देखे और कौन सा बाद में लेकिन अभी मिर्ज़ापुर रिलीज़ होने में समय है लेकिन पंचायत 3 के रिलीज़ होते है मानो लोगो की बाड लग गयी हो पंचायत का सीजन 2 की एंडिंग देख लोगो को लगा था की ऐसे इमोशन कहा देखने को मिलेगे लेकिन पंचायत सीजन 3 ने तो मिर्ज़ापुर के एंडिंग सीन को भी पीछे छोड़ दिया है और इसका क्लाइमेक्स इतना शानदार है की मिर्ज़ापुर का लेवल भी फीका पढ़ गया है पंचायत शो के last एपिसोड में जो होगा ना वो आपको अनुराग की गैंगऑफ़ वासेपुर की यादे ताज़ा कर देगा 

Panchayat 3 के मज़ेदार पल जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे

पंचायत 3 ‘ एक बड़ी हिट रही है, जिसमें आपको हँसाने पर मजबुर कर दिया है और इसके सीन ने लोगो के दिल को छू लिया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इस सीज़न में ग्रामीण जीवन की मनोरंजक पेचीदगियों को और भी अधिक आकर्षण और बुद्धि के साथ दिखाया गया है। यहाँ, हम ‘पंचायत 3’ के सबसे मज़ेदार पलों के बारे में बता रहे हैं जो आपको हँसी से लोटपोट कर देंगे।

1. प्रलाद शाह का हसना 

Panchayat-3

सबसे बेहतरीन कॉमेडी सीक्वेंस में से एक है प्रलाद जी का हसना जब वो सीन में हस्ते है तो आपके चेहरे पर हसी अपने आप आ जाती है क्योकि उनकी हसी आपको कही ना कही रियल लाइफ में भी देखने को मिलती है उनका ये अलग अंदाज में हसना शो में एक अलग ही माहोल बना देता है और जब डीएम ऑफिस में जब मंजू देवी उनको बोलती है की वैसे भी तो सचिव जी 3 – 4 महीने बाद जाने ही वाले थे तो ये सुनकर प्रलाद जी का जो रिप्लाई आता है उसे सुनकर वो भी कुछ नहीं कह पाती है उस सीन को जरुर देखिएगा 

2. विधायक जी के साथ में कॉमेडी सीन 

Panchayat-3

विधायक जी के साथ भी इसमे नया सीन जोड़ा गया है जो कहानी को एक नया मोड़ देता है वो सीन क्या है वो जब प्रधान जी अपनी पूरी ताकत लगते है सचिव जी को वापस बुलाने की तब वापस आ भी जाते है लेकिन कैसे वो आप जब इसका सीजन 3 देखेगे तो आपको पता चल जायेगा 

3. Panchayat 3 दिल को चुने वाले डायलॉग

इसके कई सारे डायलॉग मन को अन्दर से छुते है क्योकि ये आम आदमी की जिन्दगी से जुड़े है जैसे भाभी जी समय से पहले कोई नहीं जाता है, या ये की सोना बेच कर कोई पत्थर थोड़ी ना खरीद लाता है वो सारे सीन और डायलॉग शानदार थे 

4. सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी

panchayat-3-web-series

4. सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी जब आप पंचायत में देखते है तो कही ना कही आपको अपनी लव स्टोरी की याद आ जाती है और यही इस वेब सीरीज की खूब सुरती है की जो उन सारी फीलिंग को छुती है जो कभी ना कभी हमे  या तो जीये है या कही ना कही देखे है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a Comment