Noor Ahmad Net Worth: अफगान टीम के क्रिकेटर नूर अहमद की नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास कुल लगभग $1,00, 000 लाख डॉलर यानि 8.50 करोड़ रूपये की संपत्ति है, वहीं इनकी सालाना आय के बारे में बात की जाएँ तो प्रत्येक वर्ष इन्हें 10 लाख रुपये तक आय प्राप्त होता हैं,
इनकी आय के प्रमुख स्रोत IPL बताया जाता है साल 2022 -2024 तक गुजरात आईपीएल टीम में इन्हे महज 3 लाख की सालाना सैलरी मिली लेकिन इस साल 2025 में इन्हे चेन्नई सुपर किंग ने 10 करोड़ रूपये की मोटी रकम के साथ ख़रीदा जिससे नूर अहमद की नेटवर्थ काफी इज़ाफ़ा देखने को मिला
नूर अहमद की आय केवल क्रिकेट से नहीं होती है ये साथ ही में विज्ञापन करने के लिए भी ये अच्छी ख़ासी रक़म लेते हैं। नूर अहमद के सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर देखें तो इन्हें 337K लाख से भी ज़्यादा लोगों ने फ़ॉलो किया है जो की इनके द्वारा डाले गए पोस्ट को पसंद करते हैं आज सोशल मीडिया भी कमाई का काफी अच्छा जरिया बन गया है चलिए जानते है इनकी नेटवर्थ, फॅमिली, कार कलेक्शन आदि के बारे में ।
नूर अहमद एक अफगान क्रिकेटर है। इनका जन्म 3 January 2005 में हेरात अफगान में हुआ था साल 2022 में इन्हें गुजरात टाइटन ने 30 लाख रूपये में ख़रीदा था जहा इन्होने साल 2024 में अपना अंतिम मैच खेला था इस साल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्होने 10 करोड़ की भारी भरकम रकम में ख़रीदा है जहा से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंदे सिंह धोनी, अनुभवी बैट्समैन बोलर और शानदार फील्डिंग के लिए जानने वाले जडेजा जैसे प्लेयर के साथ खेलने और सिखने का मोका मिलेगा
नूर अहमद के परिवार की बात की जाये तो अलग अलग मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार उनके परिवार में उनको मिलकर 10 सदस्य है जिनकी जानकरी नीचे सूची में दी गई है बाकि जानकारी उपलब्द नहीं है
नूर अहमद परिवार | Details |
---|---|
Mother’s Name | Noor Bakht |
Father’s Name | Mohommad Amir |
Sibling’s Name(s) | Mohammad Noor, Ejaz Ahmad Lakanwal |
Marital Status | Unmarried |
Spouse Name | Not Available |
Children’s Name | Not Available |
23 मार्च 2025 को चेन्नई और मुंबई के आईपीएल मुकाबले में नूर अहमद की बोल्लिंग के आगे मुंबई के धुरंदर बल्लेबाज भी भोचाके रह गए इन्होने मात्र 18 रन देकर मुंबई इंडियन के 4 विकेट चटका दिए जिससे सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, रोबिन और नमन धीर शामिल है
मुंबई इंडियन के 4 विकेट चटकने के बाद ये मात्र 155 पर ही सिमट गए दूसरी पारी में चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में ही 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली जिसमे रचीं रविंदर 65 रन पर नोटआउट रहे साथ ही धोनी भी बिना रन बनाये ही वापस लोट गए
इनकी उम्र मात्र 20 साल की है लेकिन इनती छोटी सी उम्र में इन्होने काफी सफलता हासिल कर ली है नूर अहमद यंग होने के साथ साथ कारो के भी काफी शोकिन है इनके पास 5 लक्ज़री कार है जिसमे Nissan Altima, Nissan Armada, Lexus ES 350, Tahoe Z71, Genesis G70 शामिल है
अब जैसे की हमने आपको उपर जानकारी में नूर अहमद इनकम, कार कलेक्शन आदि के बारे में बताया है इनकी कुल सम्पति 8.50 करोड़ से भी जायदा है तो इसमे साफ़ है ये ये प्लेयर काफी आगे जाने वाला है मात्र 20 साल की आयु में इन्होने काफी कुछ हासिल किया है
जानिए नूर अहमद से जुड़े सवाल के जवाब की लोग गूगल इनके बारे में और क्या जाना चाहते है?
अफगान क्रिकेटर नूर अहमद 2025 आईपीएल में CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) की तरफ से खेल रहे है जिनकी उम्र महज 20 साल है अभी इनकी शादी नहीं हुई है
नूर अहमद के परिवार में 10 लोग है जिसमे 4 उनके भाई और 4 बहन है
नूर अहमद अफगान खिलाडी है जिन्हें 2025 में CSK टीम ने 10 करोड़ रूपये में ख़रीदा है
Sign in to your account