Gold Rate Today 03 December 2024: भारत में सोने की कीमत धडाम से गिरी जानिए आज सोने का लेटेस्ट रेट

vidhatrukumaroffical
Source @credit mint

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में बदलाव होते रहते है, ऐसे में सोने और चांदी के दाम से जुडी खबर Digital Khabaari टीम आपके लिए सबसे पहले लेकर आते है। आज भी हम आपके लिए Gold and Silver के लेटेस्ट कीमत को बतायेगे। 03 दिसम्बर तक सोने की कीमत उच्च स्तर पर स्थिर रही। शुद्ध 24 कैरट सोने की कीमत 78,460 रूपये प्रति 10 ग्राम है जिससे निवेशक सोने की कीमत को लेकर काफी सुरक्षित रहते है। साथ ही 22 कैरट सोने जो लोगो के दुवारा काफी पसंद किया जाता है की कीमत 70,990 रूपये प्रति 10 ग्राम है 

Gold Rate Today: आज कितना है सोने चांदी का दाम

भारत में आज 3 दिसम्बर को 24 कैरट सोने की कीमत 78,460 रूपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरट सोने की कीमत 71,661रूपये है साथ ही चांदी की कीमत 22,500 रूपये प्रति 250 ग्राम और 90,900 रूपये किलोग्राम है

Today Gold and Silver Price in Bangalore

आज बैंगलोर में 24 कैरट सोने की कीमत 78,745 रूपये प्रति 10 ग्राम है जबकि कल 2 दिसम्बर में 78,650 रूपये प्रति 10 ग्राम थी, और एक माह पहले सोने की कीमत 80,990 रूपये प्रति 10 ग्राम थी साथ ही चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है

Today Gold and Silver Price in Ahmedabad

Today Gold and Silver Price in Ahmedabad: आज अहमदाबाद में सोने की कीमत 78,720 रूपये प्रति 10 ग्राम है जबकि एक माह पहले नवम्बर में 81,000 रूपये प्रति 10 ग्राम थी। साथ ही चांदी की कीमत 91 रूपये प्रति 1 ग्राम है और 91,000 रूपये प्रति किलोग्राम ग्राम है

Gold Price Today Kolkata

Gold Price Today Kolkata: भारत के शहर कोलकाता में 24 कैरट सोने की कीमत 78,670 रूपये प्रति 10 ग्राम है और एक माह पहले इसकी कीमत 80,960 रूपये प्रति 10 ग्राम थी

Gold Rate Today Pune

Gold Rate Today Pune: आज पुणे सेहर में 24 कैरट सोने की कीमत 78,430 रूपये प्रति 10 ग्राम है, एक माह पहले 80 हजार रूपये प्रति 10ग्राम थी और एक साल पहले 2023 दिसम्बर में 65,000 रूपये प्रति 10 ग्राम थी 

Gold Rate Today in Noida

gold rate today in noida 10 gram: नॉएडा में सोने की कीमत 78,330 रूपये प्रति 10 ग्राम है, पिछले महीने नवम्बर में सोने का रेट 80,725 रूपये प्रति 10 ग्राम था और पिछले साल 2023 में 65,000 रूपये प्रति 10 ग्राम थी 

जानिए 22 और 24 कैरट में क्या अंतर होता है

22 कैरट 91 प्रतिशत शुद्ध होता है क्योकि इसमे 9% अन्य धातु जैसे तम्बा, चांदी जिंक को मिलकर जेवरात तेयार किये जाते है, जबकि 24 कैरट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और शानदार होता है जबकि 24 कैरट की आभूषण तेयार नहीं किये जाते इसीलिए जयादातर दुकानदार 22 कैरट गोल्ड का इस्तेमाल करते है 

22k Gold Rate Today Bangalore

22k-Gold-Rate-Today-Bangalore

22k Gold Rate Today Bangalore: आज बंगलौर में 22 कैरट गोल्ड की कीमत 7,130 रूपये प्रति 1 ग्राम है यानि 22 कैरट सोने के 10 ग्राम की कीमत 71,300 रूपये है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a Comment