Chandu Champion Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की है, इसको कार्तिक आर्यन के करिअर की सबसे सफल फिल्मो में से एक नाम दिया जा रहा है बता दे की कार्तिक आर्यन की मूवी चंदू चैंपियन भारतीय सिनेमाघरो में 14 June 2024 को रिलीज़ की गई थी यानि की 3 दिन पहले, और ये अब तक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है
मुर्लिकांत पेटकर जो की भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, की रियल लाइफ पर आधारित है अभी केवल तीन दिनों में इस मूवी ने हर दिन लगभग 7.5 करोड़ की कमाई की है जिस तरह भाग मिखा भाग मिल्क्खा सिंह जी की रियल जिन्दगी पर आधारित थी उसी प्रकार एक चैंपियन के जीवन कैसा होता है और अपने देश के लिए समर्पित भाव को प्रदशित करती है, कार्तिक आर्यन की चार्मिंग पर्सनालिटी ने भी इसको चार चाँद लगा दिए है, और जिस तरह कार्तिक ने बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया है वो तो लाजवाब है
इन बीते तीन दिनों में चंदू चैंपियन ने हर एक दिन अलग अलग आकडे छुए है जैसे पहले दिन इसने 4.25 करोड़ की आमदनी की दुसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 10 करोड़ के आकडे को छुआ है जिससे कार्तिक के फैन में उनकी फिल्मो को लेकर कितना जूनून है वो देखने को मिलता है
चंदू चैंपियन का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने किया है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं
What is the budget of Chandu Champion: चंदू चैंपियन मूवी के बजट की बात की जाये तो इसको 120 करोड़ के बजट में तेयार किया गया है जिसने केवल तीन दिनों में 20 करोड़ तक की कमाई की है
Chandu Champion movie review: चंदू चैंपियन मूवी क्योकि ये भारत के एक सोल्जर की रियल स्टोरी पर आधारित है जिनका नाम मुर्लिकांत पेटकर है जो एक गाव से कुस्ती लड़ने से सुरुवात करते है दुश्मन की 9 गोलिया खाते है लेकिन फिर भी देश के लिए लड़ते है और चैंपियन कहलाते है, इस मूवी में ना तो कोई रोमाटिक सीन है और ना ही कोई रोमाटिक गाना, लेकिन फिल्म में काफी जान है जिसमे एक चैंपियन का स्ट्रगल दिखाया जाता है और इसका क्लाइमेक्स में तो आपकी आखो में आसू निकल आयेगे
ये भी जरुर जाने:- Netflix’s Secret Codes Explained: रहस्मी मूवीज, टीवी शो आसानी से पाए
Sign in to your account