Akshay Kumar Veer Pahariya Sky Force: का इंतजार ख़तम हुआ 24 जनवरी 2025 को सिनेमा घरो में इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाडी कुमार कहा जाता है अपने फैन के लिए अक्षय ने इस साल की पहली फिल्म SKY FORCE रिलीज़ कर दी है
अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन है तो आपको जानकर ख़ुशी होगी की खिलाडी कुमार अपनी नई फिल्म के साथ रिपब्लिक डे पर Sky Force को लेकर आ गए है जिसमे देश भक्ति, आर्मी के जवानों के बलिदान, आदि को दर्शाया गया है और हॉलिडे की तरह इसमे भी अक्षय कुमार एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आयेगे
खिलाडी कुमार के नाम से महसूर बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार इस 26 जनवरी के मोके पर भारत के वीर जवानों पर आधारित SKY FORCE मूवी लेकर आ गए है जिसमे Veer Pahariya ने अपना डब्बू किया है अक्षय कुमार ऐसे मोके पर अक्सर देश भक्ति जैसी मूवी लाते रहते है स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को भारत के सिनेमा घरो में रिलीज़ की गई
चाहे फिर वो Holiday, Mission Mangal, Baby, Airlift, Rustom, Kesari जैसी फिल्मो से लोगो के दिलो में देश प्रेम को भावनाओ को प्रेरित करना हो अक्षय कुमार इस फिल्म में फिर से आर्मी की यूनिफार्म में दिखे है इन्होने जितनी यूनिफार्म अभी तक पहनी है उसके लिए तो 8th Pay Commission के लिए तो ये भी अप्लाई कर सकते है
Cast of Sky Force: स्काई फोर्स की कास्टिंग की बात करे तो जैसे की आप सभी लोगो ने ट्रेलर देख लिया होगा तो इसमे लीड रोल में अक्षय कुमार, वीर पहरिया, सारा खान, निम्रता कोर आदि शानदार स्टार्स देखने को मिलेगे
इस फिल्म के साथ MADDOCK का नाम भी जुड़ा हुआ है जिसकी एक अलग ही पहचान है इन्होने स्त्री 2, मुंजा, भेड़िया आदि शानदार फिल्मो से लोगो का मनोरंजन किया है इस फिल्म का बजट 160 करोड़ है अनदाज़ा है की फिल्म अपने बजट से कही जायदा कमाई कर पायेगी
SKY FORCE ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में वर्ल्डवाइड लगभग 68 करोड़ की कमाई की है जिसमे इस फिल्म ने अपने पहले दिन 13.5 करोड़ अक्षय कुमार और वीर पहरिया की फिल्म ने दुसरे दिन 22.5 करोड़, तीसरे दिन यानि 26 जनवरी के दिन 32.5 करोड़ और आज अभी तक 0.11 करोड़ की कमाई है
इस फिल्म को सुरुआत में लोगो की तरफ से कोई खाश प्यार नहीं मिला बल्कि लोगो ने इस फिल्म को ऋतिक रोशन की वॉर, फाइटर, अजय देवगन की बुज आदि फिल्मो की कॉपी बताया लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद जो भी इस अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को देखकर आया
उनकी सबकी आखे नम थी इसको देखने के बाद पता चला की ये केवल पैसे कमाने के लिए नहीं बनाई गई है बल्कि 1965 की पहली हवाई लड़ाई की कहानी पर आधारित है तीसरे दिन आते है इस फिल्म ने पहले दिन के मुताबिक अपनी कमाई 4 गुना तक बढ़ा ली है लोगो ने इस फिल्म को देखने के बाद 4 स्टार, 5 स्टार तक दिए है अगर आपने भी इस मूवी को देखा है तो फिल्म कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे
ये भी जरुर देखे: Paatal Lok Season 2: 17 जनवरी को हुआ रिलीज़, जानिए कास्ट नई कहानी
Sign in to your account